साउथ दिल्ली में ताबड़तोड़ वारदात करके उड़ा रहा था नींद
स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने झपटमारो को गिरफ्तार किया
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने काव्वा गैंग के दो मोबाइल झपटमारो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 मोबाइल बरामद किया गया है।
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान करणवीर उर्फ आशीष और उसके साथी विशाल गुप्ता और मोहम्मद गोलू के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी से तिगरी, संगम विहार, साकेत और अंबेडकर नगर थाना के 7 मामलों का खुलासा किया गया है।
एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार बामनिया की देखरेख में इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की टीम ने इस गैंग को एक इंफॉर्मेशन के आधार पर ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया। जब पुलिस को पता चला कि यह गैंग दिल्ली में ताबड़तोड़ मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देता है। यह चुराए गए और छीने गए मोबाइल को डिस्पोजल करने के लिए आने वाला है।