अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
राजेंद्रनगर थाना की पुलिस टीम ने दो ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 07 चोरी की मोटरसाइकिल/ स्कूटी, एक ई रिक्शा बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने मोटरसाइकिल और स्कूटी के इंजन, दर्जनों नंबर प्लेट भी बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी से 11 वाहन चोरी के मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।
डीसीपी सेन्ट्रल संजय कुमार सेन के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभम और हरीश उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। यह दोनों पहाड़गंज इलाके के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से राजेंद्र नगर, हरी नगर, करोल बाग, पटेल नगर थानों के 11 मामले का खुलासा किया गया है।
पुलिस के अनुसार इनको एसीपी करोल बाग विदुषी कौशिक की देखरेख में एसएचओ राजेंद्र नगर राजेश बरार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, अनुज, सुनील, मनोज की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इस ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और उसके जानकारी के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इनके बारे में पता लगाने में कामयाब हुई।
पता चला था पुलिस को इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आए हैं। फिर पुलिस टीम ने एक सूचना पर इन दोनों को सलवान स्कूल, ओल्ड राजेंद्र नगर के पास ट्रैप किया। जब यह दोनों किसी और वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। उस आदमी की पहचान की गई ई रिक्शा पर यह दोनों सवार थे वह चोरी की निकली। आगे की पूछताछ की गई तो और भी मामलों खुलासा हुआ और भी टू स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पहाड़गंज और आसपास के इलाकों से यह चोरी करके उसे मायापुरी में दिसमेंडल करते थे। इसके लिए शुभम खुद अपना एक मैकेनिक शॉप मायापुरी में चला रहा था। जहां से काफी मात्रा में रजिस्टर नंबर प्लेट आदि बरामद किए गए। आगे की और छानबीन की जा रही है।