निखिल कुमार, नेबसराय ।
नेब सराय थाना की पुलिस टीम ने चोरी-सेंधमारी करने वाले मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान प्रेम सिंह नेगी के रूप में हुई है, यह संगम विहार का रहने वाला है। इसके पास से चोरी का वाटर मोटर बरामद किया गया है। इससे पूछताछ में नेब सराय थाना के 4 मामलों का खुलासा किया गया है।
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि एसीपी संगम विहार की देखरेख में एसएचओ नेबसराय, हेड कांस्टेबल विक्रम और कांस्टेबल अनुज की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इसके बारे में पता लगाया। फिर उस फुटेज का फोटो बनाकर सर्कुलेट करके इसके लोकेशन के बारे में पता लगा लिया। फिर इसे किसके ठिकाने बैंक एनक्लेव देवली गांव से दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस यह पता लगा रही है कि और कहां-कहां पर इसने और वारदात को अंजाम दिया है।