अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
द्वारका जिला के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने एक ऐसे सैंधमार को गिरफ्तार किया है, जिसने सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए डेमोलेशन वाला मशीन चुरा लिया और फिर उसी से घरों में वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग करने लगा था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हथौडामार की पहचान 22 साल के मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। यह पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है। इसके पास से डेमोलेशन वाला मशीन भी बरामद किया गया है।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एंटी बरग्लरी सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर विकास यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर तोपेश, हेड कांस्टेबल नरेश, इंदर, संदीप और कॉन्स्टेबल परवीन की टीम ने ट्रैक करने में कामयाबी पाई है।
इसके लिए पुलिस टीम ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। जहां पर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया था उसके आसपास फुटेज को चेक करने के साथ-साथ उस रूट को भी चेक किया गया। काफी फुटेज चेक करने के बाद टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इसए दबोचने में कामयाबी पाई है।
पता चला इस आरोपी ने इसी महीने 3 मार्च को भी ऐसे ही एक वारदात को अंजाम दिया था। बरामद हैमर मशीन इसने उत्तम नगर थाना इलाके से चुराई थी। आगे की और छानबीन की जा रही है यह पता लगाया जा रहा है, की इसने और कहाँ कहाँ घरों में वारदात को अंजाम दिया है।