स्कूटी की बढ़ाई स्पीड, पुलिस ने पहुंचा दिया तिहाड़
जनकपुरी थाना की पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
जनकपुरी थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तीन चोरी की स्कूटी और दो चोरी के मोबाइल के साथ एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार झपटमार की पहचान सरताज उर्फ लड्डू के रूप में हुई है। यह अररिया, बिहार का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से 03 मामले अलग-अलग थानों में चल रहे हैं।
डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि एसएचओ अंतरिक्ष आलोक की देखरेख में हेड कांस्टेबल गिरधारी और शमशेर की टीम जब डाबड़ी गोल चक्कर के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान उनकी नजर स्कूटी पर जा रहे एक युवक पर पड़ी, जो संदेहास्पद लग रहा था।
पुलिस टीम ने शक होने पर जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी। फिर पुलिस का शक बढ़ गया उसे पीछा करके पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान की गई, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास दो मोबाइल बरामद किए गए। जांच में जनकपुरी थाना इलाके से चुराए गए निकले। उसके पास से बटनदार चाकू भी मिला, जिस स्कूटी से वह भाग रहा था वह चोरी की निकली।
पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। फिर उसकी निशानदेही पर दो और चोरी की स्कूटी बरामद की गई जो हरिनगर और पश्चिम विहार थाना इलाके से चुराई गई थी। आगे की छानबीन पुलिस टीम कर रही है।