उत्तरी दिल्लीदिल्लीलाइफस्टाइल

“स्ट्रीट आर्ट” से कलरफुल हो रही दिल्ली के “सड़कों की दीवारें”

सबसे व्यस्ततम सड़क आजाद मार्केट रोड पर दिखी तस्वीर

एक तरफ जहां दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर वार्ड के प्रत्याशियों में भागदौड़ लगी हुई है, चुनाव प्रचार हो रहा है, पदयात्राएं हो रही हैं और बड़े-बड़े नेताओं की सभा आयोजित की जा रही है… तो वहीं दूसरी तरफ शादियों के सीजन में रात में सड़कों पर शहनाइयां और बरात नजर आ रही है। इस भागमभाग के बीच दिल्ली के सबसे व्यस्ततम सड़क आजाद मार्केट रोड पर एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसमें स्ट्रीट आर्ट के जरिए सड़क के साथ वाली दीवार को कलरफुल कर के उस पर एकता में अनेकता की तस्वीर पेश करने की कोशिश की जा रही है।

कलाकारों का कहना है, जितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं उनकी अलग-अलग तस्वीर इन दीवारों पर उकेरी जा रही है। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को पता लगे कि हमारे देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले लोगों की कला संस्कृति वहां का रहन-सहन क्या है। जिससे उन्हें एहसास हो कि हमारा भारत अनेकता में एकता की कैसे मिसाल दे रहा है।

दीवार पर कलाकृति बना रहे कलाकार का कहना है कि दिल्ली नगर निगम के द्वारा उन्हें यह काम दिया गया था, कि इस महत्वपूर्ण सड़क की दीवार को कलरफुल करके यहां पर सुंदर-सुंदर कलाकृति बनाई जाए और दिल्ली वालों को यह पता लगे कि भागदौड़ की जिंदगी में हमारे देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर उनके अंदर उनकी स्वच्छ छवि, स्वच्छ वातावरण और मनोरंजन की अलग-अलग कलाकृति बसती है।

आर्ट में पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई करके स्ट्रीट आर्ट से जुड़े कलाकार नवीन कुमार ने बताया की किस तरह उनके साथ उनकी टीम इस काम को शिद्दत से करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button