हुक्का पड़ा जानलेवा, मारनी थी गोली और को लग गई किसी और को रोहिणी सनसनीखेज गोलीकांड में 7 को दबोचा
फरवरी में हुई पिटाई का बदला लेने मार्च में चलाई गोली
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हुई योगेश नाम के सख्स की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए रोहिणी जिला पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। रोहिणी जिले के डीसीपी गुरु इकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक आरोपियों की पहचान विकास उर्फ लाला, निहाल, और आकाश के रूप में हुई है, जबकि 4 नाबालिग भी वारदात में शामिल है।
डीसीपी ने बताया की रोहिणी सेक्टर 22 स्थित लक्ष्मी प्रॉपर्टी मालिक सागर और जतिन ने आरोपियों को एक माकन के झगड़े में फरवरी महीने में पीट दिया था। जिसके बदले में आरोपियों ने लक्ष्मी प्रॉपर्टी पर 11 मार्च को धावा बोल दिया। आरोपी विकास लाला ने लक्ष्मी प्रॉपर्टी ऑफिस पर साथियों के साथ हमला कर फायर किया। जिसमे गोली योगेश की गर्दन में लगी और उसकी मौत हो ( योगेश का फाइल फोटो ) गई।
गौरतलब है की मृतक योगेश पेशे से कार मेकेनिक था और लक्ष्मी प्रॉपर्टी के मालिक सागर और जतिन का दोस्त था। योगेश लक्ष्मी प्रोपेटी पर अकसर आया जाया करता था। वह 11 मार्च की रात हुक्का पीने आया था। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है की आरोपियों को पीटने की घटना में योगेश शामिल था या नहीं ।