हॉर्न बजाने को लेकर विवाद, कार सवार ने की घसीटने की कोशिश
500 मीटर तक बोनट पर लटका रखा सख्स, दौडती रही कार
अभिषेक कपूर, राजा गार्डन
वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में हॉर्न बजाने की मामूली बात पर हुए आपसी झगड़े में एक कार सवार सनकी युवक ने बीच-बचाव करने आए व्यक्ति को टक्कर मारते हुए कार की बोनट पर लगभग 500 मीटर तक घसीटा। जब कुछ लोगों ने कार सवार का पीछा किया तब कार का ब्रेक लगाकर कार के बोनट पर लटके व्यक्ति को गिराकर कार सवार फरार हो गया। यह घटना गुरुवार शाम, राजा गार्डन रिंग रोड की है।
प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले जयप्रकाश, रोहिणी से राजा गार्डन चौक अपने मित्र हरविंदर कोहली से मिलने आ रहे थे। उनकी कार के आगे एक युवक अपनी कार में बैठा था। जयप्रकाश ने हॉर्न बजाकर साइड मांगी, साइड नहीं देने पर उन्होंने दूसरे छोर से गाड़ी निकाली और आगे निकल गए। इस बात से गुस्साए युवक ने आगे आकर जयप्रकाश की कार के आगे अपनी कार खड़ी कर दी। पहले उनसे बहस हुई फिर जयप्रकाश पर हाथ उठाया, इस बीच कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए।
भीड़ देखकर हरविंदर कोहली जब पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके मित्र के साथ एक कार सवार युवक मारपीट कर रहा है। वह बीच बचाव करने की कोशिश करने लगे, तो युवक ने भी उनके ऊपर हाथ उठाया। कुछ देर के बाद मामला थम गया। इसी बीच कार सवार युवक ने हरविंदर कोहली को पहले टक्कर मारने की कोशिश की। लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने गाड़ी का वाइपर पकड़ लिया और बोनट पर लटक गए। लेकिन उस युवक ने कार रोकने की बजाय लगभग 500 मीटर तक कार को भगाया।
यह घटना पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ बाइक सवार और कार सवार ने कार को ओवरटेक किया तो अपने आपको फंसता देख कार सवार युवक ने ब्रेक लगाई। जिससे हरविंदर कोहली नीचे गिर गए और कार सवार वहां से फरार हो गया।
इस मामले में राजौरी गार्डन पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज की जा रही है। गाड़ी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।