अच्छी तैयार, और सरल प्रश्नों ने आसान बनाया एग्जाम।
सभी छात्रों के सकारात्मक प्रतिक्रिया

12 वी बोर्ड के मेन पेपर के एग्जाम की, आज से शुरुआत हो गई है। आज राष्ट्रभाषा हिंदी का पेपर हो था। सुबह बच्चे जब एग्जाम सेंटर पर पहुंचे, तो आत्मविश्वास के साथ पहुँचे थे कि उनकी तैयारी अच्छी है, इसलिए एग्जाम भी अच्छा ही जायेगा।
पहला पेपर लिख कर बाहर निकलने के बाद छात्रों के चेहरे पर वही आत्मविश्वास और खुशी नजर आयी, जिसके साथ वो एग्जाम हॉल के अंदर गए थे। बच्चों ने बताया कि उनकी तैयारी तो अच्छी थी ही, साथ ही पेपर भी आसान आया था। जिसका उत्तर वो आसानी से लिख पाये। हालांकि कुछ एक सवाल लंबे जरूर थे, लेकिन इससे उन्हें कोई कठिनाई नहीं हुई।
ऑनलाइन पढ़ाई और जब स्कूल खुला तो टीचर ने क्लास में बुलाकर तैयारी कराई। जिस कारण बच्चे अच्छे से तैयारी कर पाए, और एग्जाम के लिए कॉंफिडेंट नजर आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी वो सारे एग्जाम में पेपर को बेहतर तरीके से लिख पाएंगे, और अच्छे परिणाम हासिल करेंगे।