साली को धमकाने, खरीदा था अवैध हथियार..पुलिस ने पहुंचाया तिहाड़।
देशी कट्टा और 01 जिंदा कारतूस बरामद।
पालम गाँव पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नरेंद्र मंगल और राजेश कुमार के रूप में हुई है। ये दोनों पालम कॉलोनी के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, पालम गाँव थाना के कॉन्स्टेबल महावीर को 27 अप्रैल को सूत्रों से एक संदिग्ध के हथियार के साथ देखे जाने की सूचना मिली थी। जिसे उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया। जिसके बाद एसएचओ पालम गाँव में मार्गदर्शन में एसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल महेश प्रताप, कॉन्स्टेबल महावीर और परमानंद की टीम का गठन कर उसकी पकड़ के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम ने सूत्रों ने मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी में एक देशी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि, उसकी साली और उसके बेटे के बीच रिलेशन की वजह से वो काफी परेशान था, और उसे धमकाने की नीयत से उसने राजेश कुमार नाम के एक शख्स से अवैध हथियार खरीदा था।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राजेश को भी दबोच लिया। हथियार के बारे में पूछताछ पर उसने बताया कि 7 साल पहले उसने राजू नाम के शख्स से अवैध हथियार खरीदा था।
इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जाँच में जुट गई है।