
दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडियन कस्टम की टीम ने 2 किलो 567 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद किया है, जिसे दुबई से तस्करी कर आज सुबह दिल्ली तक लाया गया था। इस मामले में कस्टम की टीम ने एक भारतीय मूल के यात्री को गिरफ्तार करते हुए गोल्ड को जब्त कर लिया है।
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार दुबई से तस्करी कर गोल्ड के लाये जाने की सूचना पर कस्टम की टीम ने आज सुबह आईजीआई पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट की जांच में 2 किलो 567 ग्राम गोल्ड बिस्किट बरामद किया जिसे फ्लाइट के सीट के लाईफ जैकेट में छुपा कर रखा गया था। इस मामले में कस्टम की टीम ने 3 साल बाद इंडिया लौटे एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार कर गोल्ड को जब्त कर लिया है। बरामद गोल्ड की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। कस्टम की टीम इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े : पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने लुटेरों की गैंग का किया पर्दाफाश