
द्वारका जिले की साइबर सेल पुलिस ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग के 10 अलग-अलग मामलों में मोबाइल को बरामद करते हुए इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे 10 यूजरों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार 4 मोबाइल डाबड़ी, 2 द्वारका नॉर्थ, 2 द्वारका साउथ, 1 द्वारका सेक्टर 23 और 1 मोहन गार्डेन थाना इलाके में दर्ज मामलों से संबंधित है।
पुलिस ने मोबाइल चोरी के वारदातों की शिकायत पर कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे 10 यूजरों को हिरासत में लेते हुए इनके पास से मोबाइल बरामद किया है। पुलिस आरोपियो से मोबाइल फोन बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास