खबर बहादराबाद के क्षेत्र सुमन नगर से है जहां बहादराबाद के क्षेत्र सुमन नगर मैं वन विभाग की टीम ने 12 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन नगर चौकी के समीप एक 12 फीट लंबा अजगर देखकर अजगर को देखने वालों की भीड़ मौके पर जमा हो गई जिसके चलते सुमन नगर चौकी पुलिस द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई सूचना मिलते ही वन आरक्षी महाराणा प्रताप सिंह और एक वन संविदा कर्मी धर्मेंद्र सिंह सूचना पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद इस 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ ले गई जिसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया। इन दिनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का निकलना लगातार जारी है जिसके चलते वन विभाग की टीम भी पूरी तरह सक्रिय रहती है और बिना वक्त गवाई वन्य प्राणियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाता है ।