वैष्णो देवी मंदिर हादसे में 12 लोगों की मौत, 15 लोग घायल
वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार रात को हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में अभी तक 8 लोगों की पहचान हो गई है, इनमें से 4 गाजियाबाद के 2 दिल्ली के और एक-एक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।

वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार रात को हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में अभी तक 8 लोगों की पहचान हो गई है, इनमें से 4 गाजियाबाद के 2 दिल्ली के और एक-एक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। 15 घायलों में से 4 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बता दें कि नए साल के मौके पर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रात के वक्त करीब 2:45 बजे भगदड़ मच गई, पुलिस प्रशासन का कहना है कि यहां लोगों के दो समूह आपस में भिड़ गए जिससे ये हालात पैदा हुए। हालांकि चश्मदीदों का यह भी कहना है कि सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया तो उसके बाद हालात ज्यादा बिगड़ गए।
फिलहाल इस मामले की हाई लेवल जांच की जा रही है, 3 लोगों की टीम बना दी गई है पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हालात पर जानकारी ली है और हादसे पर दुख जताया है।