उत्तरी दिल्लीजुर्मदिल्लीनेशनल
14 मामलों का बदमाश, अंधामुग़ल पुलिस की गिरफ्त में।
गुलाबी बाग थाना के अंधामुगल पुलिस चौकी की टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली पुलिस का घोषित बैड करेक्टर भी है। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुश उर्फ जुगनू के रूप में हुई है इसके पास से पुलिस टीम ने बटनदार चाकू भी बरामद किया है।
यह पहले से गुलाबी बाग, सराय रोहिल्ला थाना इलाकों के 14 अलग-अलग मामलों में शामिल रहा है। इसे एसएचओ समर सिंह की देखरेख में चौकी इंचार्ज प्रवीण शर्मा की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। आगे की पूछताछ पुलिस टीम से कर रही है।