जूतों के अंदर छुपा कर लाया 1466 ग्राम सोना, कोलकाता कस्टम ने पकड़ा।
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने डोमेस्टिक फ्लाइट से मुम्बई से कोलकाता पहुँचे एक हवाई यात्री के पास से 77 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का विदेशी सोना बरामद किया है।

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, कोलकाता कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूत्रों से विदेशी मूल के सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुम्बई से कोलकाता पहुंचे एक संदिग्ध हवाई यात्री को एयरपोर्ट के डॉमेस्टिक अराईवल एरिया में पहुँचने के बाद जांच के लिए उस वक़्त रोका।
उसके लगेज की जांच में तो कस्टम की टीम को कुछ भी नहीं मिला। लेकिन जब उसकी व्यक्तिगत तलाशी ली गयी, तो उसके पास से विदेशी मूल का 05 सोने का बार बरामद किया है।
जिसे आरोपी हवाई यात्री ने बड़ी ही चतुराई के साथ, उसके पहने हुए जूते के अंदर काले रंग के टेप से लपेटकर छुपा रखा था। बरामद सोने का वजन 1466.53 ग्राम है। जिसकी कीमत 77 लाख 21 हजार से ज्यादा बताई जा रही है।
इस मामले में कस्टम की टीम ने बरामद सोने के बार को जब्त कर लिया है, और आगे की जांच में जुट कर ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी हवाई यात्री विदेशी मूल के सोने को कहां से लेकर आया था, और आगे ये किसे देने वाला था।