जुर्मदक्षिण दिल्लीदिल्लीपश्चिमी दिल्ली

16 साल से पुलिस की आंख में झोंक रहा था धूल

भगोड़ा पकड़ने वाली टीम ने पहुंचा दिया तिहाड़, जब हुआ फरार तो था जवान, अब हो गया अधेड़

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

एक दो नहीं बल्कि डेढ़ दशक से ज्यादा समय से फरार चल रहे वांटेड को आखिरकार साउथ वेस्ट डिस्टिक के आर के पुरम थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान आस मोहम्मद के रूप में हुई है। यह मूलत उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। जब यह फरार हुआ था तो इसकी उम्र 31 साल थी और आज इसकी उम्र 47 साल हो चुकी है।

साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपियों को धर पकड़ के लिए जिला में एक डाटा निकालकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना लेवल पर टीम का गठन किया गया है।

इसी कड़ी में एसीपी आर के पुरम सुभाष चंद को देखरेख में एसएचओ अरविंद प्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और सुभाष की टीम ने इस भगोड़े को गिरफ्तार किया। यह 2001 में अंबेडकर नगर थाना में दर्ज 379/411/34 आईपीसी के तहत मामले में फरार चल रहा था। इसे 5 मार्च 2007 को पटियाला हाउस कोर्ट ने इसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया था। उस समय से इसकी गिरफ्तारी के लिए लोकल पुलिस लगातार प्रयासरत थी। लेकिन यह पुलिस की नजर से ओझल होकर छुपकर ठिकाना बदल कर रह रहा था।

एडिशनल डीसीपी ने बताया की इसकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित थाना की पुलिस टीम को इसके बारे में जानकारी दे दी गई। आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button