मोबाइल लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
मोबाइल लूट कर भागे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सचिन गुलिया और अमन जाखड़ उर्फ मोहित के रूप में हुई है। ये दोनों हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। इनके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है।

बाबा हरिदास नगर पुलिस ने राहगीर से मोबाइल लूट कर भागे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सचिन गुलिया और अमन जाखड़ उर्फ मोहित के रूप में हुई है। ये दोनों हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। इनके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है।
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार 15 दिसंबर को पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित राहगीर ने बताया कि 2 बदमाश उससे मोबाइल और कैश लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए एसीपी नजफगढ की देखरेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर के नेतृत्व में एसआई अरविंद, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल महावीर और दीपक की टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया।
पुलिस टीम इलाके से सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर संदिग्धों की पहचान में लग गयी। पुलिस ने लगभग 100 सीसीटीवी फूटेजों की जांच की, साथ ही लोकल इंटेलिजेंस को भी एक्टिवेट किया।
जांच में मिली जानकारी और सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से मोबाइल भी बरामद किया। आरोपी सचिन पर पहले से लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं।