AATS की गिरफ्त में पटना के 2 इंटरस्टेट ड्रग तस्कर, 54 किलो से ज्यादा गांजा बरामद
एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने ऑपरेशन वर्चस्व अभियान के तहत इंटरस्टेट ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो पटना, बिहार से गांजा की खेप लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था। डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि इनके पास से पुलिस टीम ने 54 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया है।

द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने ऑपरेशन वर्चस्व अभियान के तहत इंटरस्टेट ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो पटना, बिहार से गांजा की खेप लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था। डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि इनके पास से पुलिस टीम ने 54 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर की पहचान कुंदन कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। यह दोनों नवाबगंज, पटना के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर विकास, लेडी सब इंस्पेक्टर सरोज सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, जगत और अमित की टीम इन दो गांजा तस्करों को ट्रेप करने में कामयाब रही। जब गांजा तस्करी के बारे में सब इंस्पेक्टर विकास यादव को एक सूचना मिली थी। की ये झरोडा में आये हैं गांजा की खेप लेकर। उसी सूचना पर बाबा हरिदास नगर थाना इलाके के झरोदा में पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर पकड़ा। बरामद गांजा ट्रॉली बैग में भरकर लाया गया था। फिर इन दोनों की पहचान करके बाबा हरिदास नगर थाना में एनडीपीएस का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़े : दिल्ली में मेट्रो-बस फुल कैपेसिटी से चलेंगी, जानिए क्या पाबंदियां लागू