देश में 24 घंटे के अंदर 2 लाख 68 हजार नए कोरोना केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 4,631 अधिक हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,45,747 की वृद्धि हुई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 4,631 अधिक हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,45,747 की वृद्धि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 16.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
वहीं ओमिक्रॉन के 6 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. देश के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 हजार 41 मामले मिले हैं.
देश में शुक्रवार को मिले कोरोना के मरीजों की संख्या गुरुवार को मिले मरीजों से 1.8 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर है. यहां कोरोना के 43,211 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 28,723, दिल्ली में 24,383, तमिलनाडु में 23,459 और पश्चिम बंगाल में 22,645 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़े : स्वामी प्रसाद मौर्य-अखिलेश की ‘वर्चुअल रैली’ में भीड़, कोरोना नियम ताक पर