
दिल्ली:- द्वारका नॉर्थ पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे। मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान द्वारका के संदीप उर्फ कालू और सुभाष नगर के दीपक के रूप में हुई है, आरोपियों के पास से कुल 3 बाइक और 7 मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी संदीप द्वारका नॉर्थ इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर रॉबरी, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग और बर्गलरी जैसे 31 आरपाधिक मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी दीपक मर्डर, आर्म्स एक्ट जैसे 7 मामलों में लिप्त रहा है।
डीसीपी ने बताया कि 20 नवंबर को पीसीआर कॉल से पुलिस को द्वारका सेक्टर 14 के इरोस मॉल के पास 2 बदमाशों द्वारा दो युवकों से मोबाइल लूट की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
ये भी पढ़े : एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया का जवाब, कोरोना की तीसरी लहर आने की नहीं है आशंका