20 कार्टन अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार।
साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाना और सफदरजंग हॉस्पिटल पुलिस चौकी की टीम ने मिल कर लग्जरी गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी शराब की खेप को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। ये नजफगढ के सुरखपुर रोड का रहने वाला है। पुलिस ने इसकी हुंडई एक्सेंट गाड़ी से 20 कार्टन अवैध शराब किये। जिनमे कुल 1000 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें पाई गई।
पुलिस ने बताया कि सूत्रों से अवैध शराब को तस्करी कर लाये जाने की गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने इसे ट्रैप लगा कर उस वक़्त पकड़ा जब ये हरियाणा से शराब की खेप लेकर दिल्ली पहुँचा था।
आरोपी इससे पहले भी पालम गाँव और छावला थाना में दर्ज दो एक्साइज एक्ट के दो मामलों में लिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जाँच में जुट गई है।