उत्तर पश्चिम दिल्लीउत्तर प्रदेशउत्तरी दिल्लीजुर्मदक्षिण दिल्लीदक्षिण पूर्व दिल्लीदिल्लीद्वारकापश्चिमी दिल्लीबाहरी दिल्ली
21 मामलों के शामिल बदमाश को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने घोषित और 21 मामलों में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया
सदरबाजार थाना की पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस के घोषित और 21 मामलों में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली के कई थाना इलाकों में लूट, चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल रहा है। पुलिस टीम ने इसके पास से बटनदार चाकू भी बरामद किया है।
इसकी पहचान राहुल उर्फ काले के रूप में हुई है। यह नाला रोड, दिल्ली का रहने वाला है। इसे “ऑपरेशन विघट अभियान” के दौरान इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र जोशी और विजय की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। जब पुलिस की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान इस पर नजर पड़ी, आगे की पूछताछ की जा रही है।