नेशनल
240 करोड़ की हेरोइन कस्टम ने किया बरामद, 2 यात्रियों को पकड़ा
कस्टम की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर हेरोइन तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 35 किलो 386 ग्राम फाइन क्वालिटी का हेरोइन बरामद किया है।

मुंबई: कस्टम की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर हेरोइन तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 35 किलो 386 ग्राम फाइन क्वालिटी का हेरोइन बरामद किया है। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 240 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में जिंबाब्वे के 2 हवाई यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

कस्टम प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों यात्री हरारे से मुंबई कल पहुंचे थे। वहां पर इनके 4 बैग की जब तलाशी ली गई तो उनमें से सफेद पाउडर के पाउच मिले। जिसका वजन 35 किलो 386 ग्राम निकला। कार्रवाई के बाद आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की छानबीन की जा रही है।