अंगूरीबाग रोडरेज और फायरिंग में 3 गिरफ्तार, 24 घन्टे में खुलासा
उत्तरी जिला के कोतवाली थाना इलाके के अंगूरी बाग में 31 जनवरी की रात रोडरेज में हुई फायरिंग में 3 लोगों गोली मारने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है।

उत्तरी जिला के कोतवाली थाना इलाके के अंगूरी बाग में 31 जनवरी की रात रोडरेज में हुई फायरिंग में 3 लोगों गोली मारने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें वह शादाब भी शामिल है, जिसने पब्लिक पर गोली चलाई थी।
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि 31 जनवरी की रात रोडरेज और फायरिंग की वारदात अंगूरी बाग में हुई थी। जब वहां के रहने वाले एक शख्स मो. शाहिद, पत्नी के साथ डिनर करके रात में घर लौट रहे थे।
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी
रास्ते में उनकी बाइक किसी दूसरे शख्स की बाइक से टकरा गई थी। जिसको लेकर झगड़ा शुरू हो गया और उसके बाद उस बाइक सवार ने फोन करके यमुनापार से कुछ लड़कों को बुला लिया था। उन्होंने फिर झगड़ा शुरू कर दिया। इस बीच जब लोग वहां पर इकट्ठा हो गए तो यमुनापार से आए लड़कों ने गोली चला दी। जिसमें 3 लोगों को गोली लगी थी। घायलों में शाहिद उनका भाई, एक और शख्स था। सभी की हालत अब खतरे से बाहर है।
इस मामले में एसीपी कोतवाली अक्षत कौशल की देखरेख में कोतवाली एसएचओ वेद प्रकाश, कश्मीरी गेट एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अजय दलाल, लाल किला चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र, कांस्टेबल पूरण और अमित की टीम ने लगातार टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से 24 घंटे के अंदर इन तीनों को दबोचने में कामयाब रही। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहजादा फरीद, शादाब और शाहबाज उर्फ बादशाह के रूप में हुई है।
इनसे वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। जिस दो स्कूटी पर यह लोग यमुनापार से आए थे, वह भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। बाकी इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापे मार रही है।