बिहार के मुरलीगंज में मिड डे मील के खाने से 30 से 40 बच्चे बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती
स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सेहत का भी ध्यान रखा जाता है इसीलिए स्कूल में उन्हें मिड डे मील के जरिए अच्छा भोजन कराया जाता है लेकिन क्या होगा अगर उसी भोजन को खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ जाएं।

मुरलीगंज
पिंटू कुमार की रिर्पोट
स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सेहत का भी ध्यान रखा जाता है इसीलिए स्कूल में उन्हें मिड डे मील के जरिए अच्छा भोजन कराया जाता है लेकिन क्या होगा अगर उसी भोजन को खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ जाएं।
बिहार के मुरलीगंज क्षेत्र में एक साथ 30 से 40 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि विद्यालय में मिड डे मील का भोजन करने के बाद स्कूल के लगभग 30 से 40 बच्चे बीमार पड़ गए जिन्हें अफरा-तफरी में अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे से बीमार बच्चों के माता-पिता में काफी गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है वहीं जब इस विषय में बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील में कुछ गड़बड़ी थी दाल का स्वाद काफी खट्टा लग रहा था जिसे खाने के बाद उनके पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया और उल्टियां होने लगी।
वहीं एक साथ 30 से 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ने से शिक्षकों के साथ उनके पेरेंट्स भी परेशान है। इस मामले में किसकी गलती है इसकी अभी सही तरीके से पुष्टि नहीं हो पाई है।