नॉर्थ एवेन्यू इलाके में एक शख्स की 300 रुपए की दिहाड़ी के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जोगिंदर (50) के रूप में हुई है। हालांकि नई दिल्ली जिला पुलिस ने कुछ ही घंटे की भीतर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुधबनी निवासी अजीत कुमार झा (28) को गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी के मुताबिक आज तड़के करीब 2:59 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक शख्स उद्यन मार्ग पर बिजली घर के पास एक शख्स डंडे और लात घूसों से दूसरे की जमकर पिटाई कर रहा है। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अचेत अवस्था में एक शख्स पड़ा है। फौरन उसे लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तफ्तीश के दौरान मृत की पहचान जोगिंदर के तौर पर हुई। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया और आगे की छानबीन में जुट गई।
छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें एक शख्स जोगिंदर की पिटाई कर रहा था। पुलिस ने अजीत की पहचान कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेघर हैं और जोगिंदर के साथ ही फुटपाथ पर रहता था,जबकि बग्गा टेंट हाउस में दोनों एक साथ काम करते थे। हालांकि अजीत की एक दिन के काम की 300 रुपए की दिहाड़ी टेंट मालिक से जोगिंदर ने ले रखी थी, जिसपर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। वारदात वाली रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी, जिसके बाद आरोपी ने लात-घुसे और डंडे से पीट-पीट कर जोगिंदर की हत्या कर दी।