दिल्ली

4.78 करोड़ का ड्रग्स एयरपोर्ट पर हुआ बरामद

चूड़ियों और लेडीज़ पर्स के बॉक्स में छुपाकर रखा

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसफ की टीम ने ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। साथ ही 4.78 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। जिसका वजन 2.39 किलोग्राम है।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ने बताया की जब एयरपोर्ट पर सीएसएफ के सर्विलांस और इंटेलिजेंस की टीम तैनात थी। तो उनकी नजर सस्पेक्टेड लोगों पर थी। इसी दौरान उनकी नजर एक लेडी पैसेंजर पर नजर पड़ी जो टर्मिनल 3 के चेकिंग एरिया में मौजूद थी।

उसकी गतिविधि को देखकर सीआईएसएफ की टीम को कुछ संदेहास्पद लगा और टीम ने रोककर पूछताछ की तो उसकी पहचान भारत की रहने वाली सईदा आबिदा के रूप में हुई। पता चला की वह दोहा के लिए कतर एयरवेज की फ्लाइट संख्या QR-4781 से जाने वाली थी।

रेंडम लगैज की चेकिंग जब हो रही थी तो उस महिला के लगेज को x-ray मशीन से जांच किया जा रहा था, तो उसी दौरान उसके अंदर पाउडर के जैसे कोई संदेहास्पद इमेज नजर आया। जब उस बैग को खोला गया और पाउडर की जब चेक की गई तो वह ड्रग के रूप में नजर आया। जांच में पता चला कि वह ड्रग एंफेटामाइन है। जिसके 20 पैकेट बने हुए थे, जो लगेज के अंदर फैब्रिकेटेड करके कैविटी बना करके रखा हुआ था। इसे बड़ी ही सफाई से लेडीस पर्स और चूड़ियों के बॉक्स के अंदर छुपाकर रखा गया था।

सारे पाउडर बरामद करने पर उसका कुल वजन 2 किलो 39 ग्राम निकला। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 4.78 करोड़ बताया जा रहा है। इस बारे में सीआईएसएफ कर्मियों ने आला अधिकारियों को सूचना दे दी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई। जिस महिला यात्री को पकड़ा गया था एयरपोर्ट पर उसे cisf की टीम के द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए एनसीबी की टीम को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button