चोरी के मामले में 4 नाबालिग को पकड़ा, चोरी की 2 स्कूटी बरामद
नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में नाबालिगों के एक गैंग को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। इस मामले में चार नाबालिग को भी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

दक्षिण दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में नाबालिगों के एक गैंग को हिरासत में लिया है। इस मामले में चार नाबालिग को पुलिस की टीम ने पकड़ा है। द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार हिरासत में लिए गए इन नाबालिग आरोपियों के पास से चोरी की 2 स्कूटी बरामद की गई है। इनके पकड़े जाने से वाहन चोरी के 2 मामलों का भी खुलासा हुआ है।
डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की पहचान और अपराधियों की पकड़ में लगी रहती है। इसी क्रम में एसएचओ नजफगढ अजय शर्मा के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र, कॉन्स्टेबल शुभम, कॉन्स्टेबल गौरब और कॉन्स्टेबल सतीश की टीम ने इन्हें पकड़ा है। आरोपियों को हिरासत में ले कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: BREAKING NEWS: दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी से आया यात्री कोरोना संक्रमित