लग्जरी गाड़ी सहित 40 कार्टून अवैध शराब की बरामद
राजपार्क थाना की पुलिस टीम ने ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। जब एक लग्जरी गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर ले जाई जा रही थी। उसमें से 40 कार्टून अवैध शराब का बरामद किया है

दिल्ली: राजपार्क थाना की पुलिस टीम ने ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। जब एक लग्जरी गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर ले जाई जा रही थी। उसमें से 40 कार्टून अवैध शराब का बरामद किया है, जिसमें 2000 क्वार्टर शराब के भरे हुए थे।
डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल पवन को इसके बारे में सूचना मिली थी, की एक गाड़ी से शराब की तस्करी होने वाली है। वह तुरन्त मंगोलपुरी अंडरपास के नजदीक पहुंचकर गाड़ियों की चेकिंग करने लगा। उसी दौरान उसकी नजर नांगलोई की तरफ से आ रही एक गाड़ी पर पड़ी। बैरिकेड की मदद से उसने गाड़ी को रोका, उसकी जांच की तो उसके अंदर शराब की पेटियां भरी हुई मिली।
कांस्टेबल ने गाड़ी चला रहे शख्स को पकड़ लिया जिसकी पहचान खान मारूफ के रूप में हुई। वह हरियाणा के करनाल का रहने वाला निकला। इसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और शराब के साथ-साथ लग्जरी गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया।पूछताछ में पता चला कि यह पहले से भी नरेला, नजफगढ़ और समयपुर बादली थाना इलाके में शराब तस्करी के मामले में शामिल रह चुका है।
ये भी पढ़े: मिट्टी के भाव थोक में बिक रहा है मूली, किसानों को फिर हुआ नुकसान