दुबई से लाया 5 करोड़ 75 लाख का गोल्ड, 1 आईफोन और 13 मैक्सप्रो मोबाइल बरामद
एयर इंटेलिजेंस और डीआरआई की ज्वाइंट टीम ने कोलकाता एयरपोर्ट पर 5 किलोग्राम 700 ग्राम गोल्ड, 1 आईफोन और 13 मैक्सप्रो मोबाइल बरामद किया है। जिसे तस्करी कर दुबई से कोलकाता तक लाया गया था।

इंडियन कस्टम की एयर इंटेलिजेंस और डीआरआई की ज्वाइंट टीम ने कोलकाता एयरपोर्ट पर 5 किलोग्राम 700 ग्राम गोल्ड, 1 आईफोन और 13 मैक्सप्रो मोबाइल बरामद किया है। जिसे तस्करी कर दुबई से कोलकाता तक लाया गया था। लेकिन इसकी भनक लग गई और इसे एयरपोर्ट पर ही बरामद कर लिया गया। कौन लेकर आया था, कहाँ जाना था इसकी जांच की जा रही है।
कस्टम के अनुसार डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के इनपुट और एयर इंटेलिजेंस यूनिट कोलकाता की प्रोफाइलिंग के आधार पर की गई जॉइंट ऑपेरशन में गोल्ड, आईफोन और मैक्स प्रो बरामद किया गया। एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने दुबई से कोलकाता आये फ्लाइट नम्बर FZ-459 के एक केबिन बैगेज से जांच में यह बरामद किया। गोल्ड की कीमत 5 करोड़ 75 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। इस मामले में कस्टम ने गोल्ड और फोन को जब्त कर लिया और आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन