वीरेंद्र कुमार, द्वारका
द्वारका सेक्टर 19 अक्षरधाम अपार्टमेंट के सामने निर्भया चौक पर लगातार 70 दिनों से कैंडल मार्च चल रहा है। यह कैंडल मार्च छावला की एक लड़की के साथ हुए अन्याय को लेकर उसको न्याय दिलाने के लिए चल रहा है। इस अभियान में शामिल द्वारका सेक्टर 12 आरडब्ल्यूए के उमेश काला ने बताया कि छावला केस 2012 में हुआ था।
उस मामले में जिस तरह से गैंग रेप के बाद पीड़िता की हतय कर दी गई थी। उसके लिए लगातार 70 दिन से यहां पर अलग-अलग इलाके के लोग इकट्ठा होकर रात में लगातार कैंडल मार्च निकाल रहे है और उनका इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं।
दूसरी तरफ निर्भया के पिता ने कैंडल मार्च के दौरान बताया कि जिस तरह से वारदात हो रही है, उस तरह से साफ लग रहा है, की लड़कियां सुरक्षित नहीं है। पूरे देश को मैसेज देने के लिए हमलोग कैंडल जला रहे है। जिससे छावला की पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ मिले। लोग लगातार सैकड़ों की संख्या में आकर कैंडल मार्च जलाकर मैसेज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।