अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ और द्वारका साउथ थाना की ज्वाइंट टीम ने गोल्ड चेन लूटने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार गोल्ड चेन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। डीसीपी द्वारका एम हर्ष वर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान आशीष उर्फ गोलू, रोहित उर्फ पप्पू और सुरेश चंद के रूप में हुई है। यह तीनों बेगमपुर और उत्तर प्रदेश के हापुर के रहने वाले हैं।
इनकी गिरफ्तारी से द्वारका साउथ, कंझावाला, बवाना, मोती नगर थानों के 8 मामलों का खुलासा किया गया है। गैंग के मास्टरमाइंड आशीष उर्फ गोलू पहले से 57 मामलों में शामिल है। इसके ऊपर द्वारका साउथ, नॉर्थ बिंदापुर बेगमपुर सुल्तानपुरी केएन काटजू मार्ग अमन विहार राज पार्क मंगोलपुरी और बुध विहार थानों में मामले दर्ज हैं। जबकि रोहित उर्फ पप्पू पर भी 15 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
इन्हें एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एसएचओ आशीष दुबे, सब इंस्पेक्टर तरुण राणा और बहादुर आदि की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इन दो बदमाशों के अलावा जो तीसरा पकड़ा गया वह इनसे गोल्ड चैन खरीदता था। इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जॉइंट टीम ने की है। जब हेड कांस्टेबल प्रवीण को सूचना मिली थी कि यह बदमाश इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। यह कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनसे गोल्ड चेन खरीदने वाला सुरेशचंद को पुलिस टीम ने हापुर से गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश अब तक 70 से ज्यादा मामलों को अंजाम दे चुके हैं।