800 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद, 2 आरोपियों को हिरासत में लिया
शराब की तस्करी के मामले में कापसहेड़ा पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपियों के टीएसआर से पुलिस ने 800 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद किया है। जिसे पुलिस ने टीएसआर सहित जब्त कर लिया।

दिल्ली: अवैध शराब की तस्करी के मामले में कापसहेड़ा पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपियों के टीएसआर से पुलिस ने 800 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद किया है। जिसे पुलिस ने टीएसआर सहित जब्त कर लिया। डीसीपी साउथ वेस्ट, गौरव शर्मा के अनुसार जिले की पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच में भी लगी रहती है। इसी क्रम में कापसहेड़ा पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पट्रोलिंग के दौरान कॉन्स्टेबल अनिल लाम्बा, कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश और जेब्रा 15 के पीसीआर पुलिस के एएसआई सुरेश, कांस्टेबल बिजेंद्र, ने बजघेरा बॉर्डर के पास पिकेट चेकिंग के दौरान जांच के लिए हरियाणा नम्बर के एक टीएसआर को रोका। तलाशी में इसमे 16 कार्टन बरामद किया गया। जिसमें 800 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें पाई गई। जिसजे तस्करी कर हरियाणा से दिल्ली लाया गया था।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने टीएसआर ऑटो सवार 2 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए टीएसआर सहित अवैध शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: बड़े मॉल के पीछे बड़े-बड़े गड्ढे, बना रहता है जान का खतरा