अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
लोकेशन – हिलसा
बिहार में दो चरणों में होने वाले जातिगत सर्वेक्षण जातिगत सर्वेक्षण को लेकर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने सरकार से बेरोजगारों की भी जनगणना की मांग कर दी है। आज उन्होंने हिलसा में इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता नालंदा और खासकर हिलसा में विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर कंबल बांटेंगे। इस मौके पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जातिगत सर्वेक्षण के साथ-साथ सरकार को बेरोजगारों की भी जनगणना करानी चाहिए। ताकि इसके आधार पर सरकार को बेरोजगारों की मदद के लिए वैज्ञानिक तरीके से कार्य करने में मदद मिले।
राजू दानवीर ने कहा कि सन 1931 में जातिगत जनगणना के बाद आज तक किसी सरकार ने इसकी हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन केंद्र सरकार की आनाकानी के बाद बिहार सरकार ने एक अच्छा कदम जातिगत सर्वेक्षण के रूप में उठाया है। लेकिन हम चाहते हैं कि जिस तरह से बेरोजगारी आज युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है वैसे मैं बेरोजगारों की भी जनगणना हो और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए भी सरकार कारगर कदम उठाए ना कि बेरोजगार युवाओं पर लाठियां भांजे।