दिनेश कुमार प्रजापति, बिजनौर ।
मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा एमआर भाषा विकलांगों को लिए जो कर रहे हैं वह कोई नहीं कर सकताराष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा 1000 लिहाफ, 15 व्हीलचेयर, 20 ट्राई साइकिल,11 वैशाखी अन्य उपकरण
दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा,गरीब मजदूर को वितरित की गई है। और हम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैलिपर्स की मशीन लगाकर कारखाना बनाएंगे। और दिव्यांगों को निशुल्क कैलिपर्स देंगे। एमआर पाशा ने जितने भी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल रूमानी व फरहा परवीन द्वारा किया गया। संचालन का कार्यक्रम बहुत शानदार द्वारा किया गया।