लाल किला के सामने लगी भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने की खूब मशक्कत
लाल किला के सामने रोड पर कल सुबह आग लगने के बड़े हादसे में जिन 105 छोटे-छोटे खोखे वाले दुकानदारों की दुकानें आग की चपेट में आई थी। उस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई ऐसी पुख्ता सूचना नहीं मिली है। जिसमें यह लगे कि जानबूझकर आग लगाई गई हो।

लाल किला के सामने रोड पर कल सुबह आग लगने के बड़े हादसे में जिन 105 छोटे-छोटे खोखे वाले दुकानदारों की दुकानें आग की चपेट में आई थी। उस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई ऐसी पुख्ता सूचना नहीं मिली है। जिसमें यह लगे कि जानबूझकर आग लगाई गई हो। एसीपी अक्षत कौशल और लाल किला चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र की देखरेख में आग लगने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और इनकी मदद से समय पर आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आग और भी दुकानों को अपनी चपेट में ले लेती और आंकड़ा 200 के पार चला जाता।
पवन सिंह दुकानदार
कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें जब पता चला कि उनकी दुकान जल गई तो वह सदमे में आ गए और उनके परिवार वालों को उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा। यहां पर 200 से ज्यादा छोटे-छोटे खोखे वाली दुकानें लगती हैं। जिसमें आमतौर पर कपड़े बेचे जाते हैं।
खुर्शीद दुकान दार
जो पूंजी जमा की थी और जो किसी से उधार लिया था, कर्ज लिया था। उसे अब कैसे वापस करेंगे ? यह सोचना तक मुश्किल है, मरने तक की नौबत आ चुकी है। वहीं कुछ दुकानदार अपनी जली हुई दुकानों को फिर से बनाने में जुट गए हैं। फिर उस उम्मीद से कि जल्द ही दुकान खड़ा करके वह अपना छोटा कारोबार को फिर से पटरी पर ला सकें।
ये भी पढ़े: PM की सुरक्षा चूक मामला: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच आज करेगी सुनवाई