बील्डिंग मे अचानक लगी भीषण आग, 3 लोग हुए घायल
आग ने तीन मंज़िला बील्डिंग को चपेट में लिया था। जिसे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रात 11 बजे काबू पाया। लेकिन इस घटना में 3 लोग सिलेंडर ब्लास्ट से घायल हो गए। जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बाहरी दिल्ली के बवाना स्थित एक बील्डिंग मे अचानक आग लग गई। यहां प्लास्टिक और केमिकल का काम होता था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियाँ मौक़े पर पहुंच गई। आग ने तीन मंज़िला बील्डिंग को चपेट में लिया था। जिसे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रात 11 बजे काबू पाया। लेकिन इस घटना में 3 लोग सिलेंडर ब्लास्ट से घायल हो गए। जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया की आग बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एल ब्लॉक स्थित एक फैक्ट्री में लगी थी। बील्डिंग में केमिकल, रा-मेटेरियल भरा हुआ था। जिसकी वजह से देखते ही देखते आग ने बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। 150 स्क्वायर मीटर की बील्डिंग बेसमेंट से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक बना हुआ है।
जो लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान जनकराज, मूल चंद, जोगिंदर के रूप में हुई है। जिनमें जनक और मूल चंद 60 और 40 फीसदी झुलसे हैं। जोगिंदर मामूली रूप से झुलसे हैं। इन सभी को नजदीक के महर्षि बाल्मीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
लोगों के अनुसार रात का वक़्त था, इसलिए फायर की गाड़ियां भी जल्दी पहुंच गई। फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे सामान और बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण का पता अभी तक नही चल पाया।
ये भी पढ़े : वापस लिए गए तीनों कृषि कानून, किसानों के चेहरे खिल उठे