7 करोड़ के कुल 91 कैप्सूल, 53 कैप्सूल पेट मे रखा था, IGI पर पकड़ा
राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक इंटरनेशनल ड्रग तस्कर को पकड़ने में कामयाबी पाई है। आरोपी अपने साथ हेरोइन से भरे 91 कैप्सूल लेकर युगांडा के एन्तेबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचा था।इसमे से 53 कैप्सूल वह अपने पेट मे छुपाकर लाया था।

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक इंटरनेशनल ड्रग तस्कर को पकड़ने में कामयाबी पाई है। आरोपी अपने साथ हेरोइन से भरे 91 कैप्सूल लेकर युगांडा के एन्तेबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचा था।इसमे से 53 कैप्सूल वह अपने पेट मे छुपाकर लाया था। जिसे बाद में आरएमएल अस्पताल में एनीमिया देकर निकाला गया। कस्टम प्रवक्ता के अनुसाए आरोपी युगांडा का नागरिक है।
वह 16 जनवरी को आईजीआई के इंटरनेशनल टर्मिनल 3 पर इथोपियन एयरलाइन की फ्लाइट संख्या ईटी 688 से पहुंचा था। इंटेलिजेंस की टीम ने बेहैवियर डिटेक्शन के माध्यम से आरोपी को पकड़ा था। जांच करने पर उसके बैग में छुपाकर रखे हुए 53 कैप्सूल मिले। इसके बाद उसे आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्सरे में उसके पेट मे कैप्सूल दिखे। बाद में एनीमिया देकर 36 कैप्सूल निकले गए।
उससे मिले कुल 92 कैप्सूल का वजन 998 ग्राम निकाला। बरामद कैप्सूल में भरे हुए ड्रग्स ( हेरोइन ) का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
ये भी पढ़े : गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी हरियाणा की झांकी, ‘नीरज चोपड़ा’ आकर्षण का मुख्य केंद्र