छत्तीसगढ़ के रायपुर में शादी समारोह में हुआ हादसा, 5 फिट की ऊँचाई से गिरे नीचे
भव्य शादी समारोह में झूले की रस्सी टूटने की वजह से दूल्हा दुल्हन स्टेज पर करीब 15 फिट की ऊँचाई से नीचे गिर गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक भव्य शादी समारोह में झूले की रस्सी टूटने की वजह से दूल्हा दुल्हन स्टेज पर करीब 15 फिट की ऊँचाई से नीचे गिर गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाकि इस दुर्घटना में दूल्हा दुल्हन को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
वीडियो रायपुर के तेलीबांधा इलाके के एक निजी लॉन का है यहाँ रायपुर के एक कारोबारी परिवार का शादी समारोह 11 दिसंबर को था। भव्य शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन की एंट्री एक गोल रिंग ( झूले )के अंदर क्रेन के सहारे से रिंग को 15 फिट ऊपर उठाते हुए की जा रही थी की अचानक क्रेन से लटके हुए रिंग की एक रस्सी टूट गई। और रिंग के साथ दूल्हा दुल्हन रोल होते हुए स्टेज पर आ गिरे। इस दुर्घटना में दूल्हा दुल्हन को मामूली चोटें आई है। हालाकि 15 – 20 मिनट में वे सामान्य हो गए और समारोह फिर शुरू किया गया। इस मामले में निजी इवेंट कंपनी ने टेक्निकल गलती के चलते रिंग टूटने की बात स्वीकार की है। हालाकि कारोबारी परिवार के तरफ से मामले में अभीतक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
ये भी पढ़े : हरनाज कौर संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज