दिल्लीपश्चिमी दिल्ली
17 मामलों का आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
पुलिस टीम ने एक क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, डीसीपी उर्वीजा गोयल के अनुसार यह पंजाबी बाग का घोषित बेड करेक्टर है। इसके ऊपर पहले से 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पश्चिमी दिल्ली: पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने एक क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, डीसीपी उर्वीजा गोयल के अनुसार यह पंजाबी बाग का घोषित बेड करेक्टर है। इसके ऊपर पहले से 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। क्रिमिनल की पहचान आकाश के रूप में हुई है। वह मादीपुर इलाके का रहने वाला है।
इसे एसीपी पंजाबी बाग राज भूषण लाकड़ा की देखरेख में एसएचओ हेमंत कुमार, मादीपुर चौकी इंचार्ज पंकज की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: चोरी के मामले में 4 नाबालिग को पकड़ा, चोरी की 2 स्कूटी बरामद