
द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत इस जुलाई महीने के 21 दिनों में 36 फोरनर्स को डिपोर्ट किया है और उनमें से कई को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया है। इनसे काफी मात्रा में ड्रग्स की खेप भी बरामद की गई है, जो ये चोरी छुपे बाहर से लाकर यहां लोकल स्तर पर डिस्पोजल करते थे।
डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला की अलग-अलग पुलिस टीमों ने जिन 36 विदेशी पर कार्रवाई की है, उनमें से 15 के खिलाफ मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने 14A फोरनर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। जबकि द्वारका साउथ पुलिस ने एक के खिलाफ कार्रवाई करके उसे गिरफ्तार किया है।
ड्रग्स के मामले में शामिल विदेशी के खिलाफ मोहन गार्डन के एसएचओ नारसिंह, सब इंस्पेक्टर मनीष हल्दा, सहायक सब इंस्पेक्टर हंस कुमार की टीम ने दो को गिरफ्तार करके 01 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी की हीरोइन भी बरामद की है।
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद की टीम ने दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार करके उनके पास से काफी मात्रा में कमर्शियल क्वांटिटी की हीरोइन और एंफेटामाइन ड्रग्स बरामद किया है।
द्वारका की पुलिस टीम ने इसके अलावा 21 अफ्रीकन मूल के नागरिकों को डिपोर्ट किया है, जो अवैध रूप से छुपकर रह रहे थे। जिनके पास कोई वैलिड डोकुमेंट नही था।