खाली प्लॉट में मिला अफगानी नागरिक का शव…
वजीराबाद गांव की गली नंबर 9 में एक अफगानी नागरिक का शव मिला। शव पर चोट के निशान मिले हैं। उत्तरी जिला पुलिस के DCP ने बताया कि पुलिस को 28 साल के एक शख्स के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी।

उत्तरी दिल्ली: वजीराबाद थाना के वजीराबाद गांव की गली नंबर 9 में एक अफगानी नागरिक का शव मिला। शव पर चोट के निशान मिले हैं। उत्तरी जिला पुलिस के DCP ने बताया कि पुलिस को 28 साल के एक शख्स के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। उसकी पहचान सिराज के रूप में हुई, जो अफगान नागरिक था।
दरअसल वजीराबाद की इस गली में बड़ी संख्या में अफगान नागरिक रहते हैं, जो पिछले कई वर्षों से यहां भारत में शरण लिए हुए हैं। उन्हीं में से यह एक शख्स है जिसकी हत्या की गई है। हत्या किसने और क्यों की यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। डेडबॉडी गांव के बीच में एक खाली प्लॉट में मिली है। आशंका है, की सिराज को गोली लगी है। लेकिन पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा। पता चला की वह दिल्ली के दूसरे इलाके में रहता था, यहां पर किसी रिश्तेदार के पास मिलने आया था। उसका बल्लीमारान में कपड़े का व्यवसाय था।
ये भी पढ़ें: BREAKING NEWS: दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी से आया यात्री कोरोना संक्रमित