आखिर बदलने लगी उज्वा से खड़खड़ी गाँव के रोड की हालत
तस्वीरें दिल्ली देहात के उज्वा गाँव से खखडी गाँव तक जाने वाली सड़क की हैं, जिसके निर्माण कार्य का आज उदघाट्न किया गया है। सालों से इस सड़क के बनाये जाने की माँग कर रहे यहां के लोग आज सिर्फ उदघाट्न होने से काफी खुश नजर आ रहे हैं। तो इस खुशी से अंदाज़ लगाया जा सकता है

देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो कई सारी चीजें वर्ल्ड क्लास की हैं, सुविधाएं और सड़कें भी बहुत अच्छी हैं। लेकिन इसी दिल्ली में कई इलाके ऐसे भी हैं जिसे दिल्ली देहात के नाम से जाना जाता है, और शायद इसी लिए दिल्ली सरकार उन इलाकों के प्रति उदासीन बनी हुई है, और लोग सालों से बेहतर सुविधा की आस लगाये बैठे हैं।
बिम सिंह स्थानीय निवासी
तस्वीरें दिल्ली देहात के उज्वा गाँव से खखडी गाँव तक जाने वाली सड़क की हैं, जिसके निर्माण कार्य का आज उदघाट्न किया गया है। सालों से इस सड़क के बनाये जाने की माँग कर रहे यहां के लोग आज सिर्फ उदघाट्न होने से काफी खुश नजर आ रहे हैं। तो इस खुशी से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि अब तक इस सड़क के नहीं बने होने से ये लोग कितने परेशान रहे होंगे।
सुमन डागर निगम पार्षद ईसापुर वार्ड
लोगों ने बताया कि कई साल से इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई थी। कितने ही एक्सीडेंट इस रोड पर हो चुके हैं, जिनमे से कइयों को इस दौरान गंभीर चोटें आई थी। लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार इस सड़क को लेकर उदासीन बनी रही।
स्थानीय निगम पार्षद ने बताया कि ये सड़क फ्लड डिपार्टमेंट के अंदर आता है, और उन्होंने दिल्ली सरकार से कई बार इस सड़क को बनाये जाने की मांग की पर उन्होंने देहाती क्षेत्र होने की वजह से इस पर ध्यान नहीं दिया।
ये भी पढ़े : दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4099 नए मरीज