Bihar: सुनवाई के बाद जेल की जगह घर पहुंच गए बाहुबली आनंद मोहन? फैमिली-कार्यकर्ताओं के साथ फोटो वायरल
Anand Mohan Photos Viral: पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में दिख रहे हैं.

पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) का कोर्ट में पेशी के लिए पटना आने के बाद जेल लौटने की बजाय अपने घर पर परिवार और समर्थकों के साथ बैठक करने का मामला बढ़ता जा रहा है. परिवार के साथ फोटो सामने आने के बाद आनंद मोहन की एक और तस्वीरे वायरल हो रही है, जिसमें वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में दिख रहे हैं.
फोटो वायरल होने के बाद हमलावर हुई बीजेपी
आनंद मोहन (Anand Mohan) की फोटोज वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जंगलराज की वापसी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. अरविंद सिंह ने कहा कि कैसे कोई बिना जमानत लिए अपने घर पहुंच सकता है. इस सरकार से बिहार के लोग त्रस्त हो जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे कथित ‘जंगल राज की वापसी’ करार दिया और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक के दोषी पिता खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे इस डर की पुष्टि करता है कि राजद की सत्ता में वापसी बिहार में अराजकता को वापस लाएगी, जो लालू-राबड़ी शासन की विशेषता है.
मामले में छह पुलिसकर्मी सस्पेंड
बिहार के गोपालगंज जिले के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के सिलसिले में आजीवन करावास की सजा काट रहे आनंद मोहन के कथित रूप से घर जाने की अनुमति देने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सहरसा जिला पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार निलंबन का आदेश सहरसा की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने दिया है, जिन्हें पुलिस मुख्यालय ने आनंद मोहन की परिवार के साथ वायरल एक तस्वीर की जांच करने का निर्देश दिया था. बयान में कहा गया है कि सभी निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.