‘पुष्पा’ के बाद अल्लू अर्जुन को ऑफर हुई अटली, ऑफर की 100 करोड़ रुपये फीस
Pushpa The Rise के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की डिमांड कई गुना बढ़ गई है। अपकमिंग फिल्म Atlee के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन से संपर्क किया और उन्हें लीड रोल ऑफर किया।

Pushpa The Rise के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की डिमांड कई गुना बढ़ गई है। अपकमिंग फिल्म Atlee के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन से संपर्क किया और उन्हें लीड रोल ऑफर किया। अल्लू अब इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे। 2.0 और दरबार जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुका लायका प्रोडक्शन्स इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाल रहा है। लायका साउथ की फिल्में प्रोड्यूस करने वाले सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसेज में गिना जाता है और खबरों की मानें अल्लू अर्जुन को Atlee के लिए 100 करोड़ रुपये फीस ऑफर की गई है।
अल्लू अर्जुन को मिलेगी 100 करोड़ रुपये फीस
MensXP की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन को पुष्पा की कामयाबी से प्रभावित होते हुए लायका प्रोडक्शन ने 100 करोड़ रुपये फीस ऑफर कर दी है। अल्लू एक सुपरस्टार परफॉर्मर हैं और फिल्म पुष्पा के जरिए उन्होंने साबित कर दिया है कि उनकी फिल्में भी पैन इंडिया रिलीज होनी चाहिए। हालांकि इन खबरों पर अभी तक लायका प्रोडक्शन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
डांस से लेकर डायलॉग तक सब कुछ हुआ वायरल
फिल्म पुष्पा में न सिर्फ अल्लू अर्जुन का अभिनय जोरदार रहा है बल्कि उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर डांस स्टेप तक सब कुछ वायरल हो गया है। लोग पुष्पा के डायलॉग से लेकर इसके गानों तक सब कुछ कॉपी करने की कोशिश में लगे हुए हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का बिजनेस अभी तक कर लिया है।