Uncategorized
Al Zawahiri Killed: काबुल के इस घर में हुआ अल जवाहिरी का अंत! सामने आया ये वीडियो
Al Zawahiri News: अल जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 31 जुलाई को ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया. रात करीब 10 बजे हुए हमले में वह ढेर हुआ. अल जवाहिरी को मौत के घाट उतारना अमेरिका के लिए बड़ी कामयाबी है.

Al Zawahiri House Viral Video: अमेरिका ने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना जवाहिरी को मार गिराने का दावा किया है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 31 जुलाई को ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया. रात करीब 10 बजे हुए हमले में वह ढेर हुआ. अल जवाहिरी को मौत के घाट उतारना अमेरिका के लिए बड़ी कामयाबी है.
इस बीच, सोशल मीडिया पर जवाहिरी के घर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जवाहिरी हमले के वक्त उसी घर में था. दावा किया जा रहा है जवाहिरी इसी घर में रहता था. काबुल के शेरपुर इलाके में स्थित ये घर जवाहिरी का ही बताया जा रहा है. ये इलाका घनी आबादी वाला है. घर में कई मंजिल हैं.