आउटर में 35 गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस, शराब बरामद नशा में इस्तेमाल करने वाला 40 इंजेक्शन भी जब्त
आउटर डिस्ट्रिक्ट की पुलिस टीम ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 35 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

DELHI: आउटर डिस्ट्रिक्ट की पुलिस टीम ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 35 आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुल 19 मामलों में 01 देसी पिस्तौल, 02 जिन्दा कारतूस, 0.045 हेरोइन, 2.65 किलो गांजा, 20 सिरिंज, 20 इंजेक्शन Avil, 20 इंजेक्शन बुप्रेनोर्फिने, 473 क्वॉर्टर अवैध शराब और 40 हजार से ज्यादा नकद बरामद किए गए हैं। डीसीपी समीर शर्मा ने इस कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी दी है।थाना रानी बाग ने 02 आरोपी को गिरफ्तार किया। जुआ के 01 मामले में रुपये भी बरामद किए गए हैं । मंगोलपुरी की पुलिस टीम ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एक्साइज एक्ट के 03, एनडीपीएस के 01 और जुआ के 03 मामलो में 214 क्वार्टर शराब, 0.045 ग्राम हेरोइन और 36 हजार से ज्यादा रकम भी बरामद हुए हैं ।थाना राज पार्क की टीम ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक्साइज, एनडीपीएस और जुआ अधिनियम के 1-1 मामले में 85 क्वार्टर अवैध शराब, 20 सिरिंज, 20 इंजेक्शन Avil, 20 इंजेक्शन बुप्रेनोर्फिने और ढ़ाई हजार से ज्यादा रुपये बरामद किए गया हैं। सुल्तानपुरी के स्टाफ ने 05 आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक्साइज, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और जुआ अधिनियम के मामले में 96 क्वार्टर शराब, देसी पिस्तौल, जिन्दा कारतूस, 0.85 ग्राम गांजा और रूपए भी बरामद किए गए।थाना रन्होला की पुलिस टीम ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक्साइज एक्ट के 02, एनडीपीएस और जुआ एक्ट के 01-01 मामले में 174 क्वार्टर अवैध शराब, 1.8 किलो ग्राम गांजा और कैश भी बरामद किया है।