बार बार आलिया हो रही हैं ट्रोलिंग शिकार, कपड़े का बना मज़ाक
एक के बाद एक मिस भट्ट फिल्मों में काम कर रही हैं। और आए दिन किसी ना किसी इवेंट में आलिया स्पॉट होती हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से आलिया जहां जाती हैं ट्रोल हो जाती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रैस आलिया भट्ट के लाखों चाहने वाले हैं.. मिस भट्ट के स्टाइल से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस को फैंस खूब अडमायर करते हैं। और बात जब एक्टिंग की आती है तो आलिया की एक्टिंग तो ऑडिएंस के दिल को छूने में कोई कसर नहीं छोड़ती। एक के बाद एक मिस भट्ट फिल्मों में काम कर रही हैं। और आए दिन किसी ना किसी इवेंट में आलिया स्पॉट होती हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से आलिया जहां जाती हैं ट्रोल हो जाती हैं। वजह चाहे जो भी हो आलिया ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ जाती हैं।
हाल ही में मिस भट्ट पहुंची थीं आर आर आर के प्रमोशनल इवेंट पर जहां मिस भट्ट वन शोल्डर शॉर्ट ड्रैस पहने हुइं थीं। इस ड्रैस के साथ मिस भट्ट ने व्हाइट कलर की हील्स कैरी की थी। लेकिन आलिया की यह फुटवेयर हर किसी को इंप्रैस करने में कामयाब नहीं रहीं.. सोशल मीड़िया पर मिस भट्ट को जमकर तारीफें मिलीं- तो वहीं उनकी इस सैंडल ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला खड़ा किया। एक यूज़र ने लिखा कि – दोनो सैंडल अलग दिख रहे तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा कि आळिया जैसो की भी सैंडल टूट जाती है क्या।
इतना ही नहीं देर रात इस ड्रैस में मिस भट्ट अपने बॉयफ्रैंड रनबीर के साथ डिनर डेट पर पहुंची।इस दौरान दोनो की जोड़ी जहां दिल जीतने में कामयाब रही तो वहीं मिस भट्ट की नो मास्क पॉलिसी फैंस को पसंद नहीं आई- यूज़र्स ने आलिया को मास्क ना पहनकर आने के लिए जमकर ट्रोल किया। कोई बोला कि मुंबई में कोरोना नहीं है तो कोई बोला कि मिस भट्ट का मास्क कहां हैं।
ये भी पढ़े: फिल्म गदर 2 पर मचा गदर, मेकर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप