
किसानों के आंदोलन के आगे मोदी सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया और पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। मोदी सरकार पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लाई थी। लेकिन किसान संगठन इन कानूनों का लगातार विरोध कर रहा था। पीएम मोदी का कहना है कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिल सके सालों से यह मांग देश के किसान और विशेषज्ञ,अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे। जब यह कानून लाया गया, तो संसद में चर्चा हुई देश के किसानों, संगठनों ने इसका स्वागत किया समर्थन किया मैं सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं।

पीएम मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों से अपील की पीएम मोदी ने कहा मैं आंदोलन कर रहे किसानों से गुरु पर्व के मौके पर अपील करता हूं कि आप अपने अपने घर लौट जाएं आप खेतों में लौटे परिवार के बीच लौटे आइए मिलकर एक नई शुरुआत करते हैं। कृषि कानून वापस लेने के बाद किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही है सभी लोग काफी खुश हैं लोग एक दूसरे में जलेबी बांटकर खुशी मना रहे हैं। कानून वापस लेने के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
ये भी पढ़े : प्रदूषण करने कम, मैदान में उतरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी